टेक दुनिया की ताज़ा खबरें: Xiaomi 17 का गेमिंग केस, Oppo Find X9 का लॉन्च और iPhone 17 का विवाद

Latest tech news
WhatsApp
Facebook
Telegram

Latest Tech News: भारत का स्मार्टफोन मार्केट गर्मा गया है। Oppo Find X9 की एंट्री, Xiaomi 17 सीरीज़ का लॉन्च, OnePlus का नया Snapdragon 8 Gen 5 फोन और iPhone 17 की शिकायतें — टेक दुनिया में इस हफ्ते कई बड़ी हलचल देखने को मिली।

Oppo Find X9 सीरीज़ भारत में जल्द

Oppo ने अपनी नई Find X9 सीरीज़ को ग्लोबली पेश कर दिया है और अब इसकी लिस्टिंग भारत की BIS सर्टिफिकेशन पर भी दिख चुकी है। इसका मतलब साफ है कि यह फोन जल्द भारत में लॉन्च होगा। माना जा रहा है कि इसमें Dimensity 9500 चिपसेट और बेहतरीन कैमरा फीचर्स होंगे।

Xiaomi 17 सीरीज़ का धमाकेदार लॉन्च

Xiaomi ने इस बार सीधे अपनी 17 सीरीज़ लॉन्च कर दी है। इसमें Xiaomi 17, 17 Pro और 17 Pro Max शामिल हैं। बेस वेरिएंट में 6.3 इंच डिस्प्ले, 7000mAh बैटरी, Snapdragon प्रोसेसर और 100W चार्जिंग दी गई है।

Pro और Pro Max में तो पीछे सेकेंडरी डिस्प्ले और रेट्रो गेम्स सपोर्ट वाला केस भी मिलेगा। कीमत भी काफी आकर्षक रखी गई है।

OnePlus और Snapdragon का नया कॉम्बिनेशन

OnePlus ने कंफर्म कर दिया है कि उसका अगला स्मार्टफोन Snapdragon 8 Gen 5 चिपसेट पर आधारित होगा। यह चिपसेट बेहद पावरफुल है और इसमें 25% तक बेहतर परफॉर्मेंस का दावा किया गया है। Realme और iQOO भी इसी प्रोसेसर के साथ अपने फ्लैगशिप फोन लाने वाले हैं।

CMF का नया सफर

Nothing का सब-ब्रांड CMF अब इंडिया में इंडिपेंडेंटली काम करेगा। रिसर्च, डेवलपमेंट और मैन्युफैक्चरिंग सब यहीं से होगी। कंपनी ने बड़े स्तर पर निवेश और नई नौकरियों की घोषणा भी की है।

iPhone 17 के यूज़र्स परेशान

हाल ही में लॉन्च हुए iPhone 17 सीरीज़ को लेकर शिकायतें आ रही हैं। कई यूज़र्स ने बताया कि उन्हें नेटवर्क ड्रॉप और कॉल क्वालिटी की दिक्कत हो रही है। इतनी ऊंची कीमत वाले फोन में ऐसी समस्या होना यूज़र्स के लिए निराशाजनक है।

आज की टेक खबरें दिखाती हैं कि आने वाले महीनों में भारत का स्मार्टफोन मार्केट और भी रोमांचक होने वाला है। 

यह भी पढ़ें:

कैमरा लवर्स के लिए बेस्ट स्मार्टफोन under 15,000 जानिए स्पेसिफिकेशन और ऑफर

Upcoming smartphones October 2025 लॉन्च की बाढ़ देखिए कौन-कौन से धमाकेदार फोन्स आ रहे हैं इस महीने

Poco F8 Ultra और F8 Pro लॉन्च होंगे Snapdragon 8 Elite Gen 5 के साथ, जानें फीचर्स और बैटरी

Author

  • Vikrant Solanki

    मैं विक्रांत सोलंकी हूँ। मैंने B.Com की पढ़ाई पूरी की है और साथ ही ITI कोर्स भी किया है। मुझे नई चीजें सीखने और अपने स्किल्स को लगातार बेहतर बनाने का शौक है। मैं मेहनती, ईमानदार और समय के पाबंद व्यक्ति हूँ, और हमेशा अपने काम को पूरी जिम्मेदारी के साथ करता हूँ।

    View all posts