Vivo X300 सीरीज़ में आएगा कैमरा का तूफान 200MP सेंसर और दमदार बैटरी के साथ अक्टूबर में लॉन्च का खुलासा

vivo X300
WhatsApp
Facebook
Telegram

Vivo की X सीरीज़ हमेशा से कैमरा लवर्स की पहली पसंद रही है, और अब Vivo X300 और X300 Pro इस ट्रेंड को अगले लेवल पर ले जाने वाले हैं। Vivo X200 Pro को पहले ही बेस्ट कैमरा फोन में गिना गया था, और अब X300 सीरीज़ में जो फीचर्स सामने आए हैं, वो इसे एक नया कैमरा किंग बना सकते हैं।

कब लॉन्च होगी वीवो Vivo X300 सीरीज

फेमस टिप्स्टर Smart Pikachu ने Weibo पर बताया है कि वीवो X300 के दो नए मॉडल फाइल कर दिए गए हैं और इनमें दमदार MediaTek Dimensity 9500 प्रोसेसर मिलेगा, जो कि MediaTek का अगला फ्लैगशिप चिपसेट है। सबसे खास बात, रिपोर्ट्स के मुताबिक अक्टूबर में लॉन्च की योजना है।

यानी अगले कुछ महीनों में वीवो का ये फ्लैगशिप मार्केट में देखने को मिल सकता है। इस बार X300 सीरीज में सिर्फ दो मॉडल—X300 और X300 Pro—आ सकते हैं, जबकि पिछले साल X200 सीरीज में तीन मॉडल थे: X200, X200 Pro और X200 Pro Mini।

कैमरा फीचर्स में धमाल मचाएगा वीवो X300

Vivo ने कन्फर्म किया है कि अगली जनरेशन के फोन में बेहतर कैमरा सेंसर दिए जाएंगे। Vivo X300 सीरीज़ में 50MP Sony LYT-828 प्राइमरी सेंसर और नया 200MP Samsung सेंसर देखने को मिल सकता है। Sony सेंसर Hybrid Frame-HDR को सपोर्ट करेगा और Vivo के VS1 और V3+ इमेज चिप्स से फोटो क्वालिटी और भी शानदार हो सकती है।

ZEISS कोटिंग की बात भी सामने आई है, जिससे साफ है कि Vivo अपनी Zeiss पार्टनरशिप को जारी रखेगा—जो पहले भी कैमरा क्वालिटी को लेकर काफी सराही गई है।

 Vivo X300 Pro में मिलेगी 7000mAh की बैटरी

Vivo X300 Pro में Dimensity 9500 प्रोसेसर के साथ 7000mAh की बड़ी बैटरी मिलने की उम्मीद है। इसका मतलब है कि ये फोन सिर्फ कैमरा ही नहीं, बैटरी परफॉर्मेंस में भी धांसू होगा।

Author

  • shivam rai

    मैं शिवम राय हूँ। मैंने B.Com (Honours) पूरा किया है। मुझे लेखन का शौक है और मैं ट्रेंडिंग विषयों पर जैसे टैकनोलजी ,ऑटोमोबाइल लिखकर लोगों को प्रेरित करता हूँ। मैं अपने कंटेंट स्किल्स को बेहतर बनाकर डिजिटल दुनिया में पहचान बनाना चाहता हूँ।

    View all posts