Team Praneet vs Team Shahbaz बिग बॉस सीजन 19 में कौन जीतेगा नॉमिनेशन की जंग

WhatsApp
Facebook
Telegram

बिग बॉस सीजन 19 तेजी से और भी दिलचस्प होता जा रहा है। शो में इस बार Bigg Boss 19 नॉमिनेशन का जो टास्क आया है, उसने घर के माहौल को पूरी तरह बदल दिया है। पहली बार बिग बॉस के घर के अंदर लाइव ऑडियंस को एंट्री दी गई है, जिससे कंटेस्टेंट्स पर दबाव और बढ़ गया है।

Team Praneet vs Team Shahbaz टीमें बनीं घर के अंदर

इस बार घर वालों को दो टीमों में बांटा गया है। टीम ए में अशूर, प्रणीत, गौरव खन्ना, अवस, मृदुल और नीलम शामिल किए गए हैं। जबकि टीम बी में जीशान, तानिया, खूनिका, फरहाना, शहबाज और बसीर रखे गए हैं। दिलचस्प बात यह है कि टीम ए के ज्यादातर सदस्य शांत और कम कंटेंट देने वाले माने जाते हैं, वहीं टीम बी को ज्यादा एक्टिव और एंटरटेनिंग देखा जा रहा है।

नॉमिनेशन टास्क का नया अंदाज

टास्क के दौरान बिग बॉस घर के लाइव फीड्स की कुछ क्लिप्स टीमों को दिखाएंगे। उस पर कंटेस्टेंट्स को कमेंट्री करनी होगी कि किसने क्या किया, किससे कहा और किस मूड में कहा। यह टास्क पूरी तरह मजेदार और मनोरंजक होने वाला है क्योंकि इसमें घर वालों को अपनी रचनात्मकता और समझदारी दोनों दिखानी पड़ेगी।

टीमों का पूरा हाल

टीम शहबाज में शहबाज, बसीर, फराना, तानिया, जीशान और कुनिका शामिल हैं। वहीं टीम प्रणीत में प्रणीत मोर, गौरव, अशूर, मृदुल, नीलम और आवेश हैं। खबर है कि टीम शहबाज पूरी तरह से सेफ है और उन सभी के नाम नॉमिनेशन से बाहर हैं। वहीं दूसरी ओर टीम प्रणीत पूरी तरह नॉमिनेट हो चुकी है।

किसे होगा सबसे ज्यादा खतरा

टीम प्रणीत के अंदर खासतौर पर प्रणीत मोर, आवेश और नीलम की स्थिति सबसे नाजुक है। इन तीनों में से कोई भी घर से बाहर हो सकता है। अब घर की करनी और दर्शकों के वोट तय करेंगे कि इस बार कौन किस टीम की जीत सुनिश्चित करेगा।

आगे का माहौल

बिग बॉस ने इस बार गेम को और भी रोमांचक बना दिया है। टीम के बीच की यह लड़ाई काफी दिलचस्प और टक्कर भरी साबित होने वाली है। हर पल बड़ा बदलाव संभव है, इसलिए दर्शकों की दिलचस्पी लगातार बढ़ती जा रही है।

इस बार बिग बॉस 19 में नॉमिनेशन की जंग न सिर्फ कंटेस्टेंट्स के लिए, बल्कि दर्शकों के लिए भी खास देखने लायक है। देखते हैं कौन बाजी मारता है और किसे घर छोड़ना पड़ता है।

Author

  • shivam rai

    मैं शिवम राय हूँ। मैंने B.Com (Honours) पूरा किया है। मुझे लेखन का शौक है और मैं ट्रेंडिंग विषयों पर जैसे टैकनोलजी ,ऑटोमोबाइल लिखकर लोगों को प्रेरित करता हूँ। मैं अपने कंटेंट स्किल्स को बेहतर बनाकर डिजिटल दुनिया में पहचान बनाना चाहता हूँ।

    View all posts