Oppo इस अक्टूबर अपनी नई Find X9 सीरीज का बड़ा खुलासा करने वाला है। कंपनी ने आधिकारिक तौर पर कंफर्म कर दिया कि Oppo Find X9 pro सीरीज का डेब्यू चीन में 16 अक्टूबर को होगा और बहुत जल्द इसका ग्लोबल रोलआउट भी प्लान किया गया है। लॉन्च से पहले ही Oppo ने डिजाइन, कलर्स, परफॉर्मेंस और कैमरा स्पेसिफिकेशन्स की झलक दिखा दी है। तो चलिए, जानते हैं क्या-क्या धमाल मचाने वाली है ये नई फ्लैगशिप सीरीज.
Oppo Find X9 Pro शानदार डिजाइन और बिल्ड क्वालिटी
Oppo के टीज़र में Find X9 Pro का प्रीमियम लुक दिखाया गया है, जिसमें Hasselblad ब्रांडेड क्वाड रियर कैमरा सेटअप स्क्वेयर कैमरा आइलैंड के साथ नजर आता है। हैंडसेट में मेटैलिक फ्रेम और फ्लैट बैक पैनल है, जिससे यह काफी क्लासी लगता है। स्टैंडर्ड Find X9 और Pro दोनों में यही डिजाइन देखने को मिलेगा। कलर ऑप्शन्स में Velvet
Oppo Find X9 Pro के दमदार फीचर्स
Oppo के Chief Product Officer Pete Lau ने X पोस्ट के जरिए पुष्टि की है कि Find X9 सीरीज का ग्लोबल लॉन्च भी जल्दी होने वाला है। अंदर की बात करें तो इसमें नया MediaTek Dimensity 9500 प्रोसेसर मिलेगा, जिसे Oppo Trinity Engine के साथ ऑप्टिमाइज किया गया है। यह फोन ColorOS 16 के साथ लॉन्च होगा, जो 15 अक्टूबर को रोल आउट होगा। मजेदार बात यह है कि OnePlus 15 भी इसी सॉफ्टवेयर के साथ आने वाला है।
Oppo Find X9 Pro कैमरा
लीक्स की मानें तो Find X9 Pro कमाल का कैमरा सेटअप लेकर आ रहा है: 50MP Sony LYT-828 मेन सेंसर, 50MP Samsung JN5 अल्ट्रावाइड और 200MP Samsung HP5 टेलीफोटो लेंस मिल सकता है। Hasselblad-tuned कैमरा और प्रो वेरिएंट में प्रोफेशनल फोटोग्राफी किट भी देखने को मिल सकती है.
बैटरी, परफॉर्मेंस और खासियतें
चाइना वेरिएंट में Find X9 Pro को 7500mAh और Find X9 को 7000mAh की बड़ी बैटरी मिलने वाली है। दोनों ही फ्लैगशिप्स ColourOS 16 पर रन करेंगे, जो Android 16 पर बेस्ड है। इसमें 1.5K 10-बिट LTPO OLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट, HDR10+ और Dolby Vision सपोर्ट के साथ शानदार स्क्रीन क्वालिटी मिलेगी। स्पीड और परफॉर्मेंस के लिए 3nm फैब्रिकेशन पर बना Dimensity 9500 प्रोसेसर मिलेगा, जो 120fps गेमिंग तक सपोर्ट करता है।
Oppo Find X9 सीरीज इंडिया लॉन्च और कीमत (अपेक्षित)
Oppo ने Find X9 सीरीज की चीन में 16 अक्टूबर को लॉन्च डेट कंफर्म कर दी है, वहीं इंडिया में इसके लॉन्च की चर्चा 1 से 10 दिसंबर के बीच हो रही है। कीमत प्रीमियम होने वाली है Find X9 की शुरुआती प्राइस लगभग ₹69,999 और Find X9 Pro की कीमत ₹94,999 तक जा सकती है.
Author
मैं शिवम राय हूँ। मैंने B.Com (Honours) पूरा किया है। मुझे लेखन का शौक है और मैं ट्रेंडिंग विषयों पर जैसे टैकनोलजी ,ऑटोमोबाइल लिखकर लोगों को प्रेरित करता हूँ। मैं अपने कंटेंट स्किल्स को बेहतर बनाकर डिजिटल दुनिया में पहचान बनाना चाहता हूँ।
View all posts