Salman Khan के बिना Bigg Boss 19, Arshad Warsi और Akshay Kumar संभालेंगे वीकेंड का वार

Bigg Boss 19 without Salman Khan Arshad Warsi and Akshay Kumar will handle Weekend Ka Vaar
WhatsApp
Facebook
Telegram

इस हफ्ते बिग बॉस 19 के दर्शकों को बड़ा सरप्राइज मिलने वाला है। 18 साल बाद अरशद वारसी एक बार फिर शो के मंच पर नजर आएंगे। 2006 में बिग बॉस का पहला सीजन होस्ट करने वाले अरशद अब अपनी मजेदार स्टाइल और बेबाक अंदाज के साथ वीकेंड का वार संभालेंगे। उनके साथ अक्षय कुमार भी स्पेशल होस्ट के रूप में जुड़ेंगे।

अरशद वारसी की वापसी और स्पेशल होस्टिंग

अरशद वारसी का शो में लौटना दर्शकों के लिए पुरानी यादें ताजा करने वाला होगा। वह अपने मजाकिया अंदाज और कैंडिड बातों के लिए जाने जाते हैं।

इस बार उनकी जोड़ी अक्षय कुमार के साथ बनेगी, जो अपनी फिल्म जॉली एलएलबी 3 के प्रमोशन के लिए भी मंच पर नजर आएंगे। सलमान खान फिलहाल अपनी फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं और अगले हफ्ते से दोबारा होस्टिंग शुरू करेंगे।

कॉन्टेस्टेंट्स और इस सीजन का माहौल

बिग बॉस 19 की शुरुआत से ही घर में खूब ड्रामा और एंटरटेनमेंट देखने को मिल रहा है। इस सीजन में गौरव खन्ना, अमाल मलिक, आवेज़ दरबार, अशनूर कौर, नगमा मिराजकर, अबिषेक बाजाज, तान्या मित्तल समेत कई पॉपुलर चेहरे नजर आ रहे हैं। खास बात यह है कि अब तक किसी भी कंटेस्टेंट को घर से बाहर नहीं किया गया है।

सुरक्षा इंतज़ाम और सलमान खान की सिक्योरिटी

सलमान खान को लगातार मिल रही धमकियों के बाद शो की सुरक्षा और सख्त कर दी गई है। सेट पर लाइव ऑडियंस की एंट्री बंद कर दी गई है और सभी एंट्री-एग्ज़िट पॉइंट्स पर स्ट्रिक्ट चेकिंग की जा रही है। सलमान को Y+ सिक्योरिटी दी गई है और सेट पर भी पुलिस और प्रोडक्शन टीम मिलकर उनकी सुरक्षा सुनिश्चित कर रही है।

यह भी पढ़ें:

Bigg Boss 19 Day 15 Highlights: तान्या मित्तल का इमोशनल सच और कुनिक्का के साथ तकरार

Author

  • Vikrant Solanki

    मैं विक्रांत सोलंकी हूँ। मैंने B.Com की पढ़ाई पूरी की है और साथ ही ITI कोर्स भी किया है। मुझे नई चीजें सीखने और अपने स्किल्स को लगातार बेहतर बनाने का शौक है। मैं मेहनती, ईमानदार और समय के पाबंद व्यक्ति हूँ, और हमेशा अपने काम को पूरी जिम्मेदारी के साथ करता हूँ।

    View all posts