Bigg Boss 19 Week 5 का सबसे बड़ा ट्विस्ट, ये तीन कंटेस्टेंट्स बाहर होने के कगार पर

Bigg Boss 19 Week 5
WhatsApp
Facebook
Telegram

टीवी का सबसे चर्चित रियलिटी शो Bigg Boss 19 इस समय और भी दिलचस्प मोड़ पर है। पांचवें हफ्ते में घर के हालात बदलते नजर आ रहे हैं और दर्शकों की नजरें इस हफ्ते के एलिमिनेशन पर टिकी हुई हैं।

इस हफ्ते कौन-कौन नॉमिनेट हुए हैं?

Bigg Boss 19 Week 5 में घरवालों को एक टास्क दिया गया था जिसमें हारने वाली टीम सीधे नॉमिनेशन में चली गई। इस टास्क के बाद जिन छह कंटेस्टेंट्स को नॉमिनेट किया गया है, उनके नाम हैं – प्रणीत मोरे, आवेज़ दरबार, अशनूर कौर, गौरव खन्ना, मृदुल तिवारी और नीलम गिरी।

वोटिंग ट्रेंड्स में किसकी स्थिति कमजोर है?

इस हफ्ते की वोटिंग लिस्ट में मुकाबला कड़ा है। लेकिन शुरुआती वोटिंग ट्रेंड्स के हिसाब से आवेज़ दरबार, नीलम गिरी और अशनूर कौर सबसे कम वोट पाकर बॉटम थ्री में हैं। इन तीनों में से किसी एक को घर से बाहर जाना पड़ सकता है।

घर में बढ़ा ड्रामा और चर्चाएं

पिछले वीकेंड का वार एपिसोड काफी चर्चा में रहा। सलमान खान ने गौरव खन्ना की गेम स्ट्रैटेजी पर सवाल उठाए और अशनूर कौर को उनकी दोस्ती पर फटकार लगाई। वहीं, घर में तान्या मित्तल की शानो-शौकत वाली कहानियां भी सबका ध्यान खींच रही हैं।

Bigg Boss 19: आगे क्या हो सकता है?

जैसे-जैसे वोटिंग लाइनें बंद होंगी, फैंस की धड़कनें तेज होंगी। अब देखना होगा कि Bigg Boss 19 Week 5 में दर्शक किसे बचाते हैं और किसका सफर खत्म होता है।

यह भी पढ़ें:

Team Praneet vs Team Shahbaz बिग बॉस सीजन 19 में कौन जीतेगा नॉमिनेशन की जंग

उर्फी जावेद ने कहा ‘स्वीट’, सलमान खान के साथ शेयर की बचपन की खुशी, Bigg Boss 19 का मजेदार एपिसोड

Bigg Boss Nehal Re-entry तान्या और अमाल की पोल खुलते ही घर में मचा हड़कंप जानिए पूरी सच्चाई

Author

  • Vikrant Solanki

    मैं विक्रांत सोलंकी हूँ। मैंने B.Com की पढ़ाई पूरी की है और साथ ही ITI कोर्स भी किया है। मुझे नई चीजें सीखने और अपने स्किल्स को लगातार बेहतर बनाने का शौक है। मैं मेहनती, ईमानदार और समय के पाबंद व्यक्ति हूँ, और हमेशा अपने काम को पूरी जिम्मेदारी के साथ करता हूँ।

    View all posts