Bigg Boss 19: शहनाज़ गिल के भाई Shehbaz Badesha को हराकर Mridul Tiwari बने 15वें कंटेस्टेंट, स्टेज पर सलमान के सामने हुई भिड़ंत

Mridul Tiwari
WhatsApp
Facebook
Telegram

Bigg Boss 19 में आखिरकार वो पल आ ही गया जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। शो के 15वें कंटेस्टेंट का फैसला जनता के हाथ में था। दर्शकों को चुनना था — बॉलीवुड एक्ट्रेस शहनाज़ गिल के भाई शहबाज़ बदेशा या फिर मशहूर यूट्यूबर Mridul Tiwari। नतीजों में बाज़ी मारी मृदुल ने और उन्हें बिग बॉस के घर में भेज दिया गया।

लेकिन घर में एंट्री से पहले ही स्टेज पर सलमान खान के सामने Shehbaz Badesha और Mridul Tiwari के बीच जबरदस्त बहस देखने को मिली। इसी दौरान मृदुल का एक बयान भी वायरल हो गया है, जिसमें उन्होंने कहा कि अगर वो बिग बॉस के घर में प्रधानमंत्री बनते हैं तो तीन बड़े फैसले लेंगे।

शहबाज़ बनाम मृदुल मंच पर हुई तीखी बहस

शो के स्टेज पर दोनों के बीच मजेदार तकरार देखने को मिली। मृदुल जहां तंज कसते दिखे, वहीं शहबाज़ ने भी चुटकी लेने में कोई कसर नहीं छोड़ी। शहबाज़ ने मृदुल के उस बयान पर तंज किया जिसमें उन्होंने कहा था कि जीतने पर वो गरीबों को 50 लाख रुपये देंगे। शहबाज़ ने मजाक उड़ाते हुए कहा, “सबसे बड़ा गरीब तो मैं ही हूं, तो क्यों ना मुझे ही 50 लाख दे दो।”

इसके बाद दोनों की नोक-झोंक थोड़ी तेज हो गई। हालांकि, जनता के वोट से आखिरकार मृदुल को चुना गया और वो 15वें कंटेस्टेंट बनकर घर में एंट्री कर गए।

इस बार अलग होगा बिग बॉस 19

बिग बॉस 19 का कॉन्सेप्ट पिछले सीज़न से थोड़ा अलग है। इस बार कंटेस्टेंट्स को ज्यादा पावर दी गई है और घर के अंदर “सरकार” बनाने का सिस्टम रखा गया है। 16 में से 15 कंटेस्टेंट्स को सीधे चुना गया, लेकिन आखिरी सीट जनता के वोटिंग पर छोड़ी गई।

सलमान खान ने जैसे ही Mridul Tiwari के नाम का ऐलान किया, स्टेज पर फिनाले जैसा माहौल बन गया। दोनों कंटेस्टेंट्स की भिड़ंत ने शो की शुरुआत में ही तड़का लगा दिया।

कौन हैं Mridul Tiwari

उत्तर प्रदेश के इटावा के रहने वाले 24 साल के Mridul Tiwari आज देश के सबसे पॉपुलर यूट्यूबर्स में से एक हैं। एक साधारण परिवार से आने वाले मृदुल बचपन से ही लोगों को हंसाने और एंटरटेन करने का शौक रखते थे। उनके करीबी बताते हैं कि वो शुरू से ही मजाकिया और मिलनसार स्वभाव के थे।

मृदुल ने 2019 में यूट्यूब पर छोटे-छोटे कॉमेडी स्किट्स डालना शुरू किया। इनमें से एक वीडियो, जिसमें उन्होंने स्कूल लाइफ को मजेदार अंदाज में दिखाया था, वायरल हो गया और यहीं से उनकी किस्मत बदल गई।

सिर्फ पांच साल में ही मृदुल ने यूट्यूब पर 1.9 करोड़ (19 मिलियन) सब्सक्राइबर्स हासिल कर लिए। उनके वीडियो खासकर भारतीय परिवार, दोस्ती और रोजमर्रा की जिंदगी की झलक को हंसाने वाले अंदाज में पेश करते हैं।

अब बिग बॉस 19 में एंट्री के बाद देखना दिलचस्प होगा कि डिजिटल स्टार मृदुल इस घर में कैसी रणनीति अपनाते हैं और शो में कितना टिकते हैं।

Author

  • shivam rai

    मैं शिवम राय हूँ। मैंने B.Com (Honours) पूरा किया है। मुझे लेखन का शौक है और मैं ट्रेंडिंग विषयों पर जैसे टैकनोलजी ,ऑटोमोबाइल लिखकर लोगों को प्रेरित करता हूँ। मैं अपने कंटेंट स्किल्स को बेहतर बनाकर डिजिटल दुनिया में पहचान बनाना चाहता हूँ।

    View all posts