Bigg Boss 19 Fees List: गौरव खन्ना से अमाल मलिक तक कौन कितना कमा रहा है?

Bigg Boss 19 Fees List
WhatsApp
Facebook
Telegram

हर साल बिग बॉस अपने ड्रामे और कंटेस्टेंट्स की वजह से सुर्खियों में रहता है, लेकिन इस बार Bigg Boss 19 Fees List को लेकर खूब चर्चा में है। दर्शक जानकर हैरान हैं कि उनके पसंदीदा सितारे शो में रहने के लिए कितनी मोटी रकम कमा रहे हैं।

सबसे ज्यादा फीस पाने वाले गौरव खन्ना

टीवी शो अनुपमा से मशहूर गौरव खन्ना इस सीजन के सबसे ज्यादा फीस पाने वाले कंटेस्टेंट हैं। उन्हें प्रति एपिसोड करीब ₹2.5 लाख दिए जा रहे हैं। अगर साप्ताहिक हिसाब लगाया जाए तो उनकी कमाई करीब ₹17.5 लाख तक पहुंच जाती है। यह बिग बॉस इतिहास की सबसे ऊंची फीस में से एक मानी जा रही है।

अमाल मलिक और उनकी कमाई

म्यूजिक कंपोज़र और सिंगर अमाल मलिक भी इस सीजन के बड़े नामों में से एक हैं। उन्हें लगभग ₹1.25 लाख प्रति एपिसोड फीस मिल रही है। उनकी एंट्री ने शो में म्यूजिक और चार्म दोनों का तड़का लगाया है।

बाकी कंटेस्टेंट्स की फीस

डिजिटल क्रिएटर आवेज़ दरबार, एक्ट्रेस आश्नूर कौर और तान्या मित्तल को लगभग ₹6 लाख प्रति हफ्ता मिल रहे हैं। वहीं, प्रनीत मोरे और मृदुल तिवारी जैसे कंटेस्टेंट्स की कमाई करीब ₹1 लाख प्रति हफ्ता बताई जा रही है।

ड्रामा और एंटरटेनमेंट की भरमार

फीस के अलावा शो के ड्रामे भी दर्शकों को खूब भा रहे हैं। फरहाना भट्ट और बसीर अली की लड़ाई से लेकर उनकी दोस्ती में बदली नोकझोंक तक, हर एपिसोड दर्शकों को बांधे रख रहा है। यही वजह है कि बिग बॉस 19 टीआरपी चार्ट पर तेजी से चढ़ रहा है।

यह भी पढ़ें:

Bigg Boss 19’s Tanya Mittal का लग्जरी घर बना चर्चा का विषय, जानें उनकी रॉयल लाइफस्टाइल

Author

  • Vikrant Solanki

    मैं विक्रांत सोलंकी हूँ। मैंने B.Com की पढ़ाई पूरी की है और साथ ही ITI कोर्स भी किया है। मुझे नई चीजें सीखने और अपने स्किल्स को लगातार बेहतर बनाने का शौक है। मैं मेहनती, ईमानदार और समय के पाबंद व्यक्ति हूँ, और हमेशा अपने काम को पूरी जिम्मेदारी के साथ करता हूँ।

    View all posts