टीवी का सबसे चर्चित शो Bigg Boss 19 इन दिनों खूब सुर्खियों में है। फैंस लगातार सवाल उठा रहे हैं कि क्या सलमान खान शो में कुनिका सदानंद का पक्ष ले रहे हैं। लगातार दो हफ्तों तक कोई एलिमिनेशन न होने और पुराने वीडियो वायरल होने से यह चर्चा और तेज हो गई है।
वायरल वीडियो और सच्चाई
सोशल मीडिया पर हाल ही में एक पुराना वीडियो वायरल हुआ, जिसमें सलमान खान एक परफॉर्मर के साथ बोल्ड डांस करते नज़र आए। कई लोगों ने दावा किया कि वह परफॉर्मर कुनिका सदानंद हैं।
लेकिन सच्चाई यह है कि उस वीडियो में सलमान के साथ डांस करने वाली अभिनेत्री नहीं, बल्कि कोरियोग्राफर पोनी वर्मा थीं। फैक्ट-चेक के बाद यह साफ हुआ कि कुनिका का इस वीडियो से कोई संबंध नहीं है।
फेवरिटिज़्म के आरोप और अयान का बयान
Bigg Boss 19 शो की शुरुआत से ही दर्शक कह रहे हैं कि बिग बॉस और सलमान, कुनिका को बचा रहे हैं। इस पर उनके बेटे अयान लल्ल ने साफ कहा कि “सलमान सर किसी का पक्ष नहीं लेते। वह इरादे देखते हैं, हालात नहीं।”
अयान ने यह भी बताया कि अगर कुनिका लगातार ट्रेंड कर रही हैं तो यह उनकी गेम स्ट्रैटेजी और पर्सनालिटी की वजह से है, न कि किसी बचाव की वजह से।
कैप्टेंसी टास्क और नॉमिनेशन
इस हफ्ते घरवालों ने कैप्टेंसी टास्क पूरा किया, जिसमें आमल मलिक को नया कैप्टन चुना गया। वहीं चार कंटेस्टेंट्स – मृदुल तिवारी, नतालिया जानोशेक, आवेज़ दरबार और नगमा मिराजकर नॉमिनेशन में हैं। इस बार एलिमिनेशन होने की पूरी संभावना है, जिससे मुकाबला और भी दिलचस्प हो गया है।
यह भी पढ़ें:
Salman Khan के बिना Bigg Boss 19, Arshad Warsi और Akshay Kumar संभालेंगे वीकेंड का वार
Bigg Boss 19 Day 15 Highlights: तान्या मित्तल का इमोशनल सच और कुनिक्का के साथ तकरार
Author
मैं विक्रांत सोलंकी हूँ। मैंने B.Com की पढ़ाई पूरी की है और साथ ही ITI कोर्स भी किया है। मुझे नई चीजें सीखने और अपने स्किल्स को लगातार बेहतर बनाने का शौक है। मैं मेहनती, ईमानदार और समय के पाबंद व्यक्ति हूँ, और हमेशा अपने काम को पूरी जिम्मेदारी के साथ करता हूँ।
View all posts