सलमान खान के शो Bigg Boss 19 का 15वां दिन काफी ड्रामेटिक रहा। तीसरे हफ्ते की शुरुआत में ही घर के रिश्तों में बड़े बदलाव देखने को मिले। सबसे ज्यादा चर्चा तान्या मित्तल और कुनिक्का सदानंद की बहस को लेकर रही।
तान्या मित्तल बनाम कुनिक्का सदानंद झगड़ा – बड़ी बहस के स्पेसिफिक डिटेल्स
किचन में भिंडी काटते समय तान्या ने एक कीड़ा देखा और घबरा गईं। इस पर कुनिक्का ने ताना मारा – “थोड़ा और किचन में रहोगी तो सीख जाओगी।”
तान्या ने तुरंत पलटवार किया – “महिला सशक्तिकरण की शुरुआत हमेशा किचन से क्यों होती है?”
बात इतनी बढ़ गई कि कुनिक्का ने तान्या की मां पर भी टिप्पणी कर दी। उन्होंने कहा कि तान्या की मां ने उन्हें सही संस्कार नहीं दिए। यह सुनकर तान्या टूट गईं और रो पड़ीं।
तान्या मित्तल का इमोशनल कन्फेशन – उनकी लाइफ की अहम झलक
तान्या ने अपने दर्द भरे बचपन का जिक्र किया। उन्होंने कहा – “मेरे पिता मुझे मारते थे और मां मुझे बचाती थीं। 19 साल की उम्र में मेरी शादी तय हो रही थी, तब मैंने आत्महत्या करने तक का सोचा था।”
तान्या ने बताया कि उन्होंने अपनी मेहनत से बिजनेस शुरू किया और मुश्किल हालातों में खुद को साबित किया। उनकी यह सच्चाई सुनकर घर के सभी सदस्य भावुक हो गए।
घरवालों का रिएक्शन – स्पेसिफिक पॉइंट्स
गौरव खन्ना ने साफ कहा कि कुनिक्का को इतना नीचे नहीं गिरना चाहिए। ज्यादातर घरवालों ने तान्या का साथ दिया और कुनिक्का को समझाया कि किसी की मां को बीच में लाना गलत है। वहीं, कुनिक्का अपने बयान पर अड़ी रहीं और पीछे हटने को तैयार नहीं हुईं।
वाइल्ड कार्ड एंट्री और घर का नया माहौल
इस एपिसोड में शहनाज़ गिल के भाई शहबाज़ बडे़शा वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट बनकर घर में दाखिल हुए। उन्होंने बताया कि बिग बॉस ने उनकी जिंदगी और करियर दोनों को बदल दिया था। उनकी एंट्री से घर का माहौल थोड़ा हल्का हुआ, लेकिन तान्या-कुनिक्का का विवाद अभी भी चर्चा में रहा।
यह भी पढ़ें:
Bigg Boss 19 लेटेस्ट अपडेट: कुनीक्का को मिला सुरक्षाकवच, सलमान ने अमाल मलिक की लगाई क्लास
Author
मैं विक्रांत सोलंकी हूँ। मैंने B.Com की पढ़ाई पूरी की है और साथ ही ITI कोर्स भी किया है। मुझे नई चीजें सीखने और अपने स्किल्स को लगातार बेहतर बनाने का शौक है। मैं मेहनती, ईमानदार और समय के पाबंद व्यक्ति हूँ, और हमेशा अपने काम को पूरी जिम्मेदारी के साथ करता हूँ।
View all posts