Bigg Boss 19 सीजन 24 अगस्त 2025 को शुरू होने वाला है। इस बार का थीम है “घरवालों की सरकार,” जो दर्शाता है कि घर के अंदर के लोग अब पावर संभालेंगे। इस नया ट्विस्ट शो को और भी रोमांचक और दिलचस्प बनाएगा। Big Boss 19 Contestants list कुल 15 सेलिब्रिटीज़ इस सीजन में हिस्सा लेने वाले हैं, जिनमें कई बड़े नाम शामिल हैं।
Bigg Boss 19 कन्फर्म कंटेस्टेंट्स और रियलिटी शो डेब्यू
इस बार Big Boss 19 Contestants list में कुल 15 सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट्स की पुष्टि हो चुकी है। सबसे ज्यादा चर्चा में हैं गौरव खन्ना, जो ‘अनुपमा’ के बाद ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ इंडिया’ जीत चुके हैं। वो इस सीजन के सबसे ज्यादा फीस लेने वाले कंटेस्टेंट हैं। टीवी एक्ट्रेस अशनूर कौर, जो ‘पटियाला बेब्स’ और ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में नजर आ चुकी हैं, इस शो से अपना रियलिटी डेब्यू करेंगी।
सोशल मीडिया स्टार्स और गेमिंग क्रिएटर्स
अवेज दरबार और नगमा मिराजकर, जो पहले एक रियल लाइफ कपल थे, अब शो में एक साथ नजर आएंगे। हाल ही में उनके ब्रेकअप की खबरें भी आई थीं, जिससे शो में ड्रामा तय है। गेमिंग क्रिएटर पायल धारे उर्फ पायल गेमिंग भी इस सीजन में शामिल हैं। ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ के लेखक और अभिनेता जीशान क़ादरी भी इस बार शो का हिस्सा होंगे।
रियलिटी टीवी वेटरन्स और फैन वोटिंग ट्विस्ट
बसीर अली, जो पहले ‘रोडीज़’, ‘स्प्लिट्सविला’ और ‘ऐस ऑफ स्पेस’ में नजर आ चुके हैं, फिर से रियलिटी टीवी में वापसी कर रहे हैं। अभिषेक बजाज, हुनर हाले, शफाक नाज़, सिवेट तोमर और खंक वाघनानी भी कन्फर्म कंटेस्टेंट्स हैं। एक खास ट्विस्ट ये है कि दर्शकों को वोटिंग के ज़रिए मृदुल तिवारी और शहबाज़ बडेशा (शहनाज़ गिल के भाई) में से एक को चुनने का मौका मिलेगा।
संभावित वाइल्डकार्ड्स और थीम की खास बातें
घरवालों की सरकार” थीम के तहत कंटेस्टेंट्स मंत्री बनेंगे और घर एक मिनी पार्लियामेंट की तरह चलेगा। सत्ता बदलने के टास्क होंगे, जिसमें रूलिंग पार्टी और विपक्ष का कॉन्सेप्ट रहेगा। संभावित वाइल्डकार्ड एंट्रीज़ में श्रीराम चंद्रा, अरबाज़ पटेल, निधि शाह, सीधे मौत (रैपर जोड़ी), अतुल किशन और अली काशिफ खान देशमुख के नाम सामने आए हैं।
इस सीजन में भरपूर एंटरटेनमेंट, स्ट्रैटेजी और ड्रामा देखने को मिलेगा। तैयार हो जाइए बिग बॉस के घर के अंदर की सरकार देखने के लिए
Author
मैं शिवम राय हूँ। मैंने B.Com (Honours) पूरा किया है। मुझे लेखन का शौक है और मैं ट्रेंडिंग विषयों पर जैसे टैकनोलजी ,ऑटोमोबाइल लिखकर लोगों को प्रेरित करता हूँ। मैं अपने कंटेंट स्किल्स को बेहतर बनाकर डिजिटल दुनिया में पहचान बनाना चाहता हूँ।
View all posts