Flipkart Big Billion Days से पहले ही ग्राहकों के लिए शानदार ऑफर सामने आ गए हैं। खासतौर पर Samsung Galaxy S24 Ultra और Galaxy S23 Ultra पर मिलने वाला डिस्काउंट काफी आकर्षक है।
Galaxy S24 Ultra को अब लगभग ₹81,985 में खरीदा जा सकता है, जबकि Galaxy S23 Ultra की कीमत ₹76,990 तक आ गई है। दोनों ही फोन्स पर बैंक ऑफर्स और कैशबैक के विकल्प भी उपलब्ध हैं, जिससे इनकी कीमत और कम हो सकती है।
डिस्प्ले और डिजाइन – फ्लैट स्क्रीन vs कर्व्ड स्क्रीन
Galaxy S24 Ultra में 6.8 इंच का फ्लैट QHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है जो 2600 निट्स ब्राइटनेस और Gorilla Armor प्रोटेक्शन के साथ आता है।
वहीं, S23 Ultra में 6.8 इंच का कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले है जिसकी ब्राइटनेस 1750 निट्स तक जाती है। अगर आप फ्लैट स्क्रीन और ज्यादा ड्यूरेबल डिस्प्ले पसंद करते हैं तो S24 Ultra बेहतर ऑप्शन है।
कैमरा और ज़ूम – किसका है ज्यादा फायदा?
दोनों ही फोन्स में 200MP का प्राइमरी कैमरा है, लेकिन फर्क टेलीफोटो लेंस में है। S24 Ultra में 50MP 5x पेरिस्कोप लेंस दिया गया है जो लो-लाइट और वीडियो स्टेबिलाइजेशन में ज्यादा अच्छा है। दूसरी तरफ S23 Ultra का 10x ऑप्टिकल ज़ूम अब भी डे-लाइट कंडीशन्स में शानदार रिज़ल्ट देता है।
प्रोसेसर, सॉफ्टवेयर सपोर्ट और बैटरी
Galaxy S24 Ultra Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट पर चलता है, जबकि S23 Ultra Snapdragon 8 Gen 2 पर। S24 Ultra को 7 साल तक का सॉफ्टवेयर और सिक्योरिटी अपडेट मिलेगा, वहीं S23 Ultra को 4 साल का अपडेट सपोर्ट दिया जा रहा है। दोनों फोन्स में 5000mAh बैटरी और 45W फास्ट चार्जिंग मिलती है।
यह भी पढ़ें:
POCO F7 5G Review: 120Hz डिस्प्ले, 90W फास्ट चार्जिंग और AI फीचर्स के साथ धांसू फोन
बड़ा डिस्काउंट, Samsung Galaxy S24 5G पर ₹36,000 की भारी बचत, जानें ऑफर डिटेल्स
Author
मैं विक्रांत सोलंकी हूँ। मैंने B.Com की पढ़ाई पूरी की है और साथ ही ITI कोर्स भी किया है। मुझे नई चीजें सीखने और अपने स्किल्स को लगातार बेहतर बनाने का शौक है। मैं मेहनती, ईमानदार और समय के पाबंद व्यक्ति हूँ, और हमेशा अपने काम को पूरी जिम्मेदारी के साथ करता हूँ।
View all posts