Amazon सेल 2025 में OnePlus का मेगा ऑफर, फ्लैगशिप से बजट तक सभी फोन और टैबलेट पर बंपर डिस्काउंट

OnePlus Mega Offer in Amazon Sale 2025
WhatsApp
Facebook
Telegram

OnePlus Mega Offer in Amazon Sale 2025: अगर आप नया स्मार्टफोन या टैबलेट लेने का सोच रहे हैं तो आपके लिए शानदार मौका है। Amazon Great Indian Festival 2025 में OnePlus के कई पॉपुलर फोन और टैबलेट पर बड़ी छूट मिल रही है।

इस सेल में प्रीमियम से लेकर मिड-रेंज और बजट सेगमेंट तक के प्रोडक्ट्स पर हजारों रुपये तक की बचत हो रही है।

OnePlus 13 और 13R पर बंपर डिस्काउंट

OnePlus 13 इस सेल में ₹63,999 की जगह सिर्फ ₹59,999 में मिल रहा है। इसमें Snapdragon 8 Elite चिपसेट, 50MP कैमरा और 6000mAh बैटरी मिलती है।

वहीं OnePlus 13R की कीमत ₹44,999 से घटकर ₹38,999 हो गई है और यह 6.78-इंच AMOLED डिस्प्ले और Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर के साथ आता है।

बजट फ्रेंडली OnePlus Nord सीरीज

Nord सीरीज भी इस बार खास ऑफर में है। OnePlus Nord CE4 अब सिर्फ ₹18,999 में मिल रहा है, जिसमें Snapdragon 7 Gen 3 चिपसेट और 5500mAh बैटरी के साथ 100W चार्जिंग सपोर्ट है।

इसके अलावा OnePlus Nord CE4 Lite 5G भी ₹15,999 की कीमत पर उपलब्ध है, जिसमें 120Hz AMOLED डिस्प्ले और 50MP OIS कैमरा दिया गया है।

OnePlus टैबलेट्स पर भी ऑफर

फोन के अलावा OnePlus टैबलेट्स पर भी भारी छूट है। OnePlus Pad Lite ₹19,999 से घटकर सिर्फ ₹13,999 में मिल रहा है, जिसमें 9340mAh की बड़ी बैटरी है।

वहीं OnePlus Pad 3, जो Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर और 13.2-इंच 3.4K डिस्प्ले के साथ आता है, अब ₹54,999 की बजाय ₹47,999 में उपलब्ध है।

नतीजा

इस फेस्टिव सीजन OnePlus के फोन और टैबलेट अब तक की सबसे कम कीमतों पर खरीदे जा सकते हैं। अगर आप अपग्रेड करना चाहते हैं तो यह सबसे सही समय है।

यह भी पढ़ें:

iPhone 17 Pro Max vs Vivo X200 Ultra: कैमरा, बैटरी या परफॉर्मेंस – कौन जीतेगा मुकाबला

Motorola Big Billion Days ऑफर: Edge 60 Pro, Razr 60 और G सीरीज़ फोन्स पर मिल रहा है जबरदस्त डिस्काउंट

Snapdragon 8 Elite Gen 5 और 200MP कैमरा: अगले फ्लैगशिप फोन्स के स्पेक्स लीक, जानें कौन है सबसे दमदार

Author

  • Vikrant Solanki

    मैं विक्रांत सोलंकी हूँ। मैंने B.Com की पढ़ाई पूरी की है और साथ ही ITI कोर्स भी किया है। मुझे नई चीजें सीखने और अपने स्किल्स को लगातार बेहतर बनाने का शौक है। मैं मेहनती, ईमानदार और समय के पाबंद व्यक्ति हूँ, और हमेशा अपने काम को पूरी जिम्मेदारी के साथ करता हूँ।

    View all posts