CMF Headphone Pro हेडफोन भारत में जल्द, जानिए कीमत और फीचर्स

CMF Headphone Pro
WhatsApp
Facebook
Telegram

सीएमएफ ने अपने नए ओवर-दी-ईयर वायरलेस हेडफोन CMF Headphone Pro को लॉन्च किया है। यह पहली बार कंपनी का ऐसा हेडफोन है जिसमें एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन (ANC) की सुविधा दी गई है। इसका खास फीचर है 40mm ड्राइवर्स, जो बेहतर साउंड क्वालिटी देते हैं।

इसके साथ ही यह तीन रंगों – डार्क ग्रे, लाइट ग्रीन और लाइट ग्रे – में उपलब्ध है।

बेहतरीन बैटरी लाइफ और कॉलिंग सुविधा

CMF Headphone Pro की सबसे बड़ी खासियत इसकी बैटरी लाइफ है। यह हेडफोन ANC बंद होने पर 100 घंटे तक प्लेबैक देता है, जबकि ANC चालू करने पर भी 50 घंटे की अच्छी बैटरी लाइफ मिलती है।

टॉक टाइम भी 50 घंटे तक है। फुल चार्ज होने में लगभग दो घंटे लगते हैं और केवल पांच मिनट के फास्ट चार्ज से पांच घंटे का उपयोग किया जा सकता है।

स्मार्ट कंट्रोल और कस्टमाइजेशन

इस हेडफोन में वॉल्यूम कंट्रोल के लिए रोलर डायल है, जिससे यूजर आसानी से वॉल्यूम बढ़ा या घटा सकता है। ANC टॉगल और म्यूजिक प्ले/पॉज के लिए भी बटन मौजूद है। साथ ही Energy Slider से बेस और ट्रेबल लेवल को अपनी पसंद के अनुसार एडजस्ट किया जा सकता है।

इसके अलावा, यूजर Nothing X ऐप के जरिए हेडफोन की सेटिंग्स को कस्टमाइज भी कर सकता है।

फीचर्स और कीमत

यह हेडफोन LDAC कोडेक और Hi-Res ऑडियो सपोर्ट करता है, जिससे आवाज़ और भी स्पष्ट और बेहतर होती है। ANC फीचर 40dB तक का नॉइज रिडक्शन करता है और उपयोगकर्ता तीन स्तरों में ANC को सेट कर सकते हैं।

CMF Headphone Pro की कीमत अमेरिका में लगभग 8,000 रुपये के आसपास है, जबकि भारत में लॉन्च और कीमत की जानकारी अभी कंपनी ने नहीं दी है।


READ MORE

iPhone 17 रिव्यू: अब नॉन-प्रो मॉडल में भी Pro-Level फीचर्स, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

Author

  • shivam rai

    मैं शिवम राय हूँ। मैंने B.Com (Honours) पूरा किया है। मुझे लेखन का शौक है और मैं ट्रेंडिंग विषयों पर जैसे टैकनोलजी ,ऑटोमोबाइल लिखकर लोगों को प्रेरित करता हूँ। मैं अपने कंटेंट स्किल्स को बेहतर बनाकर डिजिटल दुनिया में पहचान बनाना चाहता हूँ।

    View all posts