Poco F8 Ultra और F8 Pro लॉन्च होंगे Snapdragon 8 Elite Gen 5 के साथ, जानें फीचर्स और बैटरी

Poco f8 ultra and f8 pro release date
WhatsApp
Facebook
Telegram

अगर आप अगली पीढ़ी का फ्लैगशिप स्मार्टफोन लेने का इंतज़ार कर रहे हैं, तो Poco ने आपके लिए बड़ी खबर दे दी है। कंपनी ने पुष्टि कर दी है कि उसका आने वाला फ्लैगशिप फोन Qualcomm के नए Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर के साथ लॉन्च होगा।

Poco F8 Ultra और F8 Pro: लॉन्च और संभावित मॉडल

Poco ने फोन का नाम साफ नहीं किया है, लेकिन माना जा रहा है कि यह Poco F8 Ultra या Poco F8 Pro हो सकता है। रिपोर्ट्स के अनुसार, Poco F8 सीरीज़ की लॉन्चिंग 2026 की शुरुआत में होने वाली है।

F8 Ultra को अल्ट्रा-प्रीमियम मॉडल माना जा रहा है, जबकि F8 Pro थोड़े कम दाम में शानदार परफॉर्मेंस देने वाला फोन होगा।

Poco F8 Ultra और F8 Pro: डिस्प्ले और डिजाइन

लीक के मुताबिक Poco F8 Ultra में 6.78-इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलेगा जिसमें 144Hz रिफ्रेश रेट और 2K रेज़ॉल्यूशन होगा। वहीं F8 Pro में 6.7-इंच AMOLED डिस्प्ले होगा जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट मिलेगा। दोनों फोनों में अल्ट्रासोनिक अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और IP68 रेटिंग दी जा सकती है।

Poco F8 Ultra और F8 Pro: बैटरी और चार्जिंग

Poco F8 Ultra में 7,300mAh की बड़ी बैटरी मिलने की उम्मीद है जो 100W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करेगी। वहीं F8 Pro में 6,600mAh बैटरी होगी जिसमें 100W वायर्ड चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा। दोनों फोन तेज चार्जिंग के साथ लंबा बैकअप देने वाले होंगे।

Poco F8 Ultra और F8 Pro: कैमरा और अन्य फीचर्स

Poco F8 Ultra और F8 Pro, दोनों स्मार्टफोनों में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलने की उम्मीद है। F8 Ultra में 50MP मेन कैमरा, 50MP टेलीफोटो और 8MP अल्ट्रावाइड लेंस हो सकता है।

फ्रंट कैमरा 32MP का दिया जा सकता है। इसके साथ ही HyperOS, डॉल्बी ऑडियो और प्रीमियम डिज़ाइन इन फोनों को खास बनाएंगे।

अगर आप ज्यादा पावर और प्रीमियम फीचर्स चाहते हैं तो Poco F8 Ultra बेहतर विकल्प होगा, जबकि Poco F8 Pro थोड़े किफायती दाम में फ्लैगशिप अनुभव देगा। 

यह भी पढ़ें:

Xiaomi Pad 7: अब तक का सबसे दमदार टैबलेट, शानदार डिस्प्ले और गेमिंग परफॉर्मेंस में सबको पीछे छोड़ देगा

Amazon सेल: Samsung Galaxy S24 Ultra पर ₹57,000 की भारी छूट, मौका न गँवाएँ

Xiaomi 15T और 15T Pro हुए लॉन्च, जानें कीमत और बेहतरीन फीचर्स

Author

  • Vikrant Solanki

    मैं विक्रांत सोलंकी हूँ। मैंने B.Com की पढ़ाई पूरी की है और साथ ही ITI कोर्स भी किया है। मुझे नई चीजें सीखने और अपने स्किल्स को लगातार बेहतर बनाने का शौक है। मैं मेहनती, ईमानदार और समय के पाबंद व्यक्ति हूँ, और हमेशा अपने काम को पूरी जिम्मेदारी के साथ करता हूँ।

    View all posts