उर्फी जावेद ने कहा ‘स्वीट’, सलमान खान के साथ शेयर की बचपन की खुशी, Bigg Boss 19 का मजेदार एपिसोड

Urfi Javed calls Salman Khan sweet
WhatsApp
Facebook
Telegram

Bigg Boss 19 के वीकेंड का वार एपिसोड में इस बार एंटरटेनमेंट का डोज़ दोगुना हो गया। सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद की एंट्री ने शो का माहौल और मजेदार बना दिया। स्टेज पर उन्होंने अपने बचपन के क्रश सलमान खान से मुलाकात की और उन्हें ‘स्वीट’ कहकर अपना एक्सपीरियंस शेयर किया।

सलमान खान से मुलाकात पर उर्फी का रिएक्शन

स्टेज पर सलमान खान के साथ तस्वीर शेयर करते हुए उर्फी ने कहा कि यह उनके लिए सपना पूरा होने जैसा है। उन्होंने लिखा – “ही इज़ स्वीट। बचपन से सपना था इन्हें मिलने का, पर तस्वीर खिंचवाने की हिम्मत नहीं हुई। कोई नहीं, यही तस्वीर काफी है।”

बिग बॉस हाउस में उर्फी का टास्क

उर्फी जावेद घर के अंदर एक मजेदार टास्क लेकर आईं, जहां उन्होंने क्यूपिड बनकर कंटेस्टेंट्स से पूछा कि कौन सा कपल सबसे पहले अलग हो सकता है।

इस गेम में शामिल जोड़े थे – फरहाना भट्ट–प्रणीत मोरे, अश्नूर कौर–अभिषेक बजाज और Tanya Mittal–अमाल मलिक। उर्फी की एंट्री ने घर के माहौल को हल्का-फुल्का और मजेदार बना दिया।

वीकेंड का वार इविक्शन में ट्विस्ट

इस हफ्ते नेहल चुडासमा को शो से बाहर किया गया, लेकिन इसमें बड़ा ट्विस्ट छिपा था। सलमान खान ने बताया कि नेहल को सीक्रेट रूम में भेजा गया है, जहां से वह बाकी कंटेस्टेंट्स का असली चेहरा देख पाएंगी। जल्द ही वह घर में दोबारा एक मजबूत खिलाड़ी बनकर लौटेंगी।

Bigg Boss 19 का यह एपिसोड फैंस के लिए खास रहा। उर्फी की एंट्री, सलमान के साथ उनकी बातचीत और सीक्रेट रूम का ट्विस्ट, सभी ने शो को और दिलचस्प बना दिया। अब देखना होगा कि नेहल की वापसी घर के गेम को कितना बदलती है।

यह भी पढ़ें:

बिग बॉस 19: सलमान खान ने लगाई फटकार, गौरव और मृदुल पर निकली भड़ास

Bigg Boss 19: उर्फी जावेद की एंट्री, अमाल-तान्या की बॉन्डिंग और सीक्रेट रूम का ट्विस्ट

Team Praneet vs Team Shahbaz बिग बॉस सीजन 19 में कौन जीतेगा नॉमिनेशन की जंग

Author

  • Vikrant Solanki

    मैं विक्रांत सोलंकी हूँ। मैंने B.Com की पढ़ाई पूरी की है और साथ ही ITI कोर्स भी किया है। मुझे नई चीजें सीखने और अपने स्किल्स को लगातार बेहतर बनाने का शौक है। मैं मेहनती, ईमानदार और समय के पाबंद व्यक्ति हूँ, और हमेशा अपने काम को पूरी जिम्मेदारी के साथ करता हूँ।

    View all posts