Flipkart-Amazon सेल 2025: OnePlus, Realme और boAt के TWS ईयरबड्स बंपर डिस्काउंट पर

Flipkart-Amazon Sale 2025
WhatsApp
Facebook
Telegram

त्योहारी सीजन में अगर आप नए TWS ईयरबड्स खरीदने का सोच रहे हैं तो अमेजन और फ्लिपकार्ट की सेल आपके लिए सुनहरा मौका है। यहां आपको कई प्रीमियम फीचर्स वाले ईयरबड्स 5000 रुपये से कम कीमत में मिल रहे हैं।

OnePlus Buds 4 – शानदार साउंड और लंबी बैटरी

OnePlus Buds 4 इस सेल में करीब 4799 रुपये की कीमत पर मिल रहे हैं। इसमें ड्यूल 11mm ड्राइवर्स, Hi-Res ऑडियो, एडैप्टिव ANC और ब्लूटूथ 5.4 सपोर्ट मिलता है। बैटरी बैकअप 45 घंटे तक का है, जिससे बार-बार चार्ज करने की जरूरत नहीं पड़ती।

Realme Buds Air 7 Pro – बजट में प्रीमियम अनुभव

अगर आप रियलमी के फैन हैं तो Buds Air 7 Pro आपके लिए सही विकल्प हो सकता है। यह ईयरबड्स ड्यूल ड्राइवर्स, ANC, 45ms लो लेटेंसी और ड्यूल डिवाइस कनेक्टिविटी के साथ आते हैं। केस समेत इनका बैटरी बैकअप 48 घंटे तक का है।

3000 रुपये से कम में बेस्ट ऑप्शन

अगर बजट थोड़ा कम है तो OnePlus Nord Buds 3 Pro को सिर्फ 2099 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसमें 12.4mm ड्राइवर्स, ANC, ब्लूटूथ 5.4 और 44 घंटे की बैटरी मिलती है। इसके अलावा boAt Nirvana X भी सिर्फ 1999 रुपये में उपलब्ध है जिसमें LDAC सपोर्ट और 40 घंटे का बैकअप दिया गया है।

2000 रुपये से कम में बढ़िया ईयरबड्स

इस सेल में OnePlus Nord Buds 3 सिर्फ 1599 रुपये में मिल रहे हैं। इसमें 12.4mm ड्राइवर्स, ANC और 43 घंटे का बैकअप मिलता है। इस रेंज में यह सबसे बेहतर डील मानी जा सकती है।

त्योहारी सीजन की इन डील्स में आपको बजट और जरूरत के हिसाब से बेहतरीन TWS ईयरबड्स चुनने का मौका है। 

यह भी पढ़ें:

OnePlus Buds 4 vs OnePlus Buds 3 फीचर्स कंपैरिजन: साउंड और बैटरी में कौन जीतेगा

6000mAh बैटरी और IP69 वॉटरप्रूफ फीचर्स के साथ बजट बस्टर Realme Narzo 80x 5G फोन

Xiaomi 17 Series Leak: Snapdragon 8 Elite Gen 5 के साथ धमाकेदार लॉन्च की तैयारी, जानें क्या है खास!

Author

  • Vikrant Solanki

    मैं विक्रांत सोलंकी हूँ। मैंने B.Com की पढ़ाई पूरी की है और साथ ही ITI कोर्स भी किया है। मुझे नई चीजें सीखने और अपने स्किल्स को लगातार बेहतर बनाने का शौक है। मैं मेहनती, ईमानदार और समय के पाबंद व्यक्ति हूँ, और हमेशा अपने काम को पूरी जिम्मेदारी के साथ करता हूँ।

    View all posts