बिग बॉस 19 का नया वीकेंड का वार एपिसोड दर्शकों के लिए काफी दिलचस्प रहा। लंबे समय बाद सलमान खान शो में लौटे और आते ही उन्होंने कंटेस्टेंट्स को कड़ी नसीहत दी। इस बार निशाने पर रहे गौरव खन्ना और मृदुल तिवारी।
मृदुल तिवारी पर सलमान की नाराज़गी
सलमान ने मृदुल को सीधा कहा कि वह हमेशा किसी और के सहारे खेलते हैं और “प्लस वन” कैटेगरी में नज़र आते हैं। उन्होंने साफ कहा कि सोशल मीडिया पर लाखों फॉलोअर्स होने से शो में वोट्स की गारंटी नहीं मिलती। अगर घर के अंदर एक्टिव नहीं दिखेंगे, तो बाहर फैंस भी साथ छोड़ देंगे।
गौरव खन्ना को कहा “ओवररेटेड”
गौरव खन्ना को सलमान ने और भी सख्त लहजे में समझाया। उन्होंने कहा कि गौरव पूरे हफ्ते मुश्किल से 20 मिनट ही नज़र आए। बाकी वक्त वह सिर्फ दूसरों की बातें सुनते और रिव्यू करते दिखे। सलमान ने चेतावनी दी कि किसी भी एक्टर के लिए “ओवररेटेड” कहलाना सबसे बड़ी चिंता होनी चाहिए।
घरवालों की भी मिली सहमति
जब सलमान ने बाकी कंटेस्टेंट्स से गौरव के योगदान पर सवाल किया तो ज्यादातर लोगों ने माना कि उन्होंने टास्क्स में कोई खास हिस्सा नहीं लिया। बेसिर, नीलम और मृदुल ने भी गौरव को “कम एक्टिव” कहा।
क्या बदलेगा गौरव का गेम?
सलमान की इस फटकार के बाद अब दर्शकों में जिज्ञासा है कि गौरव अपनी रणनीति बदलते हैं या नहीं। शो के फैंस भी बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं कि अगले एपिसोड्स में दोनों कंटेस्टेंट्स का गेम किस तरह आगे बढ़ता है।
यह भी पढ़ें:
Jolly LLB 3 एडवांस बुकिंग डे 1: 138% की बड़ी छलांग, अक्षय कुमार की फिल्म Kesari 2 को पछाड़ने के करीब
The Housemaid Trailer: Sydney Sweeney और Amanda Seyfried की थ्रिलर फिल्म में छुपे खौफनाक राज
Demon Slayer Infinity Castle Box Office: Avengers Endgame के रिकॉर्ड के करीब पहुँची एनीमे फिल्म
Author
मैं विक्रांत सोलंकी हूँ। मैंने B.Com की पढ़ाई पूरी की है और साथ ही ITI कोर्स भी किया है। मुझे नई चीजें सीखने और अपने स्किल्स को लगातार बेहतर बनाने का शौक है। मैं मेहनती, ईमानदार और समय के पाबंद व्यक्ति हूँ, और हमेशा अपने काम को पूरी जिम्मेदारी के साथ करता हूँ।
View all posts






