Bigg Boss 19 New Update: तान्या मित्तल का ब्रेकअप राज और प्रणीत-ज़ीशान की टक्कर

Bigg Boss 19 New Update
WhatsApp
Facebook
Telegram

रियलिटी शो बिग बॉस 19 इस बार दर्शकों के लिए और भी ज्यादा मजेदार हो गया है। हर एपिसोड में कुछ नया और अलग देखने को मिल रहा है। ताज़ा एपिसोड में डांस, कॉमेडी और रोस्टिंग का तड़का तो लगा ही, साथ ही घर के अंदर रिश्तों और कैप्टेंसी की रेस में भी बड़ा ट्विस्ट आया।

स्पेशल परफॉर्मेंस – डांस और कॉमेडी का मिला कॉम्बो

एपिसोड की शुरुआत नीलम गिरी के धांसू भोजपुरी डांस से हुई, जिसमें कई कंटेस्टेंट्स भी उनके साथ शामिल हुए। इसके बाद प्रणीत मोरे का स्टैंड-अप कॉमेडी एक्ट देखने को मिला, जिसने एंटरटेनमेंट तो बढ़ाया लेकिन कुछ कंटेस्टेंट्स को नाराज़ भी कर दिया।

मृदुल तिवारी और कुनिका सदानंद का स्किट, तान्या मित्तल की कविता और आवेज दरबार का डांस भी खूब पसंद किया गया।

कैप्टेंसी की जंग – प्रणीत का सपना टूटा

कॉमेडी एक्ट के दौरान प्रणीत ने ज़ीशान क़ादरी पर झगड़े भड़काने का आरोप लगाया। इस बात ने घर के अंदर माहौल गरमा दिया। बिग बॉस ने साफ कर दिया कि जो भी घरवाले सपोर्ट करेंगे, उसी के आधार पर कैप्टेंसी तय होगी। ज्यादातर सदस्यों ने ज़ीशान का साथ दिया और प्रणीत कैप्टेंसी की रेस से बाहर हो गए।

रिश्ते और खुलासे – तान्या का ब्रेकअप और बसीर की मस्ती

एपिसोड में तान्या मित्तल ने अपनी निजी जिंदगी से जुड़ा राज खोला। उन्होंने बताया कि उन्हें दो बार प्यार में धोखा मिला है। वहीं, बसीर अली और फर्राहना की दोस्ती और फ्लर्टिंग ने घरवालों को खूब एंटरटेन किया। एपिसोड का अंत भावुक मोमेंट्स के साथ हुआ जब तान्या और प्रणीत ने अपनी दोस्ती पर बात की।

नतीजा – एंटरटेनमेंट और इमोशन्स का मिक्स

इस हफ्ते का एपिसोड पूरी तरह ड्रामा, इमोशन और मस्ती से भरा रहा। बिग बॉस 19 लगातार दर्शकों को सरप्राइज दे रहा है। अब देखना होगा कि अगले एपिसोड में कौन सा नया ट्विस्ट घर का माहौल बदल देगा।

यह भी पढ़ें:

Bigg Boss 19 Fees List: गौरव खन्ना से अमाल मलिक तक कौन कितना कमा रहा है?

Author

  • Vikrant Solanki

    मैं विक्रांत सोलंकी हूँ। मैंने B.Com की पढ़ाई पूरी की है और साथ ही ITI कोर्स भी किया है। मुझे नई चीजें सीखने और अपने स्किल्स को लगातार बेहतर बनाने का शौक है। मैं मेहनती, ईमानदार और समय के पाबंद व्यक्ति हूँ, और हमेशा अपने काम को पूरी जिम्मेदारी के साथ करता हूँ।

    View all posts