बिग बॉस हमेशा से ही एक ऐसा शो रहा है जहां ड्रामा, इमोशंस और ट्विस्ट्स का लेवल बहुत हाई रहता है। इस सीजन में भी वही देखने को मिल रहा है।
बिग बॉस 19 में कंटेस्टेंट्स का मिक्स बहुत ही इंटरेस्टिंग है – टीवी स्टार्स, इन्फ्लुएंसर्स और सिंगर्स एक ही छत के नीचे। यही वजह है कि शो पहले ही दिन से धमाका कर रहा है।
कंटेस्टेंट्स लाइन-अप और हाइलाइट्स
इस सीजन के कंटेस्टेंट्स में गौरव खन्ना, अश्नूर कौर, अवेज़ दरबार, नगमा मिराजकर, बेसिर अली, अभिषेक बजाज, अमाल मलिक, नेहल चूदासमा और कुनिका सदानंद जैसे बड़े नाम शामिल हैं।
साथ ही कुछ नए चेहरे जैसे मृदुल तिवारी और तान्या मित्तल भी अपनी जगह बनाने आए हैं। यह कॉम्बिनेशन शो को और ज्यादा एंगेजिंग बनाता है।
पहला टास्क: ड्रामा और टकराव
प्रोमो के मुताबिक पहला टास्क ही काफी गर्मागर्म हो गया। बिग बॉस ने ऐलान किया कि घर में सिर्फ 15 बेड्स हैं, लेकिन कंटेस्टेंट्स 16 हैं।
मतलब एक कंटेस्टेंट को सब मिलकर तय करना था कि कौन बेडरूम में जगह का हकदार नहीं है। इसी चर्चा में बेसिर अली और मृदुल तिवारी के बीच टकराव देखने को मिला।
Kunickaa Sadanand’s Strong Remark
टास्क के बीच में कुनिका सदानंद ने मृदुल को सीधे टारगेट करते हुए कहा – “लीडर गिरी मत कर, नाम बता।” उनका यह बोल्ड बयान तुरंत ही हाइलाइट बन गया और घर के माहौल को और भी इंटेंस कर दिया।
आगे क्या होगा?
अब सबका ध्यान इस बात पर है कि पहले एलिमिनेशन में किसका नाम आता है। पहले ही दिन से इतना ड्रामा देखकर यह स्पष्ट है कि बिग बॉस 19 एक धमाकेदार सीजन होगा, जहां एलायंसेस और राइवलरी दोनों ही मजबूत बनते नजर आएंगे।
यह भी पढ़ें:
Author
मैं विक्रांत सोलंकी हूँ। मैंने B.Com की पढ़ाई पूरी की है और साथ ही ITI कोर्स भी किया है। मुझे नई चीजें सीखने और अपने स्किल्स को लगातार बेहतर बनाने का शौक है। मैं मेहनती, ईमानदार और समय के पाबंद व्यक्ति हूँ, और हमेशा अपने काम को पूरी जिम्मेदारी के साथ करता हूँ।
View all posts