10+ Smartphones with Snapdragon 8 Elite Gen 5 Are Coming: क्वालकॉम ने अपना नया फ्लैगशिप प्रोसेसर Snapdragon 8 Elite Gen 5 लॉन्च कर दिया है। यह चिपसेट पहले से ज्यादा तेज CPU, दमदार GPU और बेहतर AI परफॉर्मेंस के साथ आता है।
आने वाले महीनों में कई बड़े ब्रांड अपने फ्लैगशिप फोन Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर के साथ पेश करने वाले हैं। आइए जानते हैं किन-किन मॉडलों में यह चिपसेट देखने को मिलेगा।
Xiaomi 17 Series
Xiaomi 17 और 17 Pro Max में Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर दिया जाएगा। इन फोनों में 6.3 से 6.9 इंच LTPO OLED डिस्प्ले, Leica ट्यूनिंग वाले 50MP कैमरे और 7,000mAh तक की बैटरी मिलेगी। भारत में इसका लॉन्च मार्च 2026 तक होने की उम्मीद है।
iQOO 15 और OnePlus 15
iQOO 15 में 6.82 इंच 2K+ AMOLED डिस्प्ले, 7,000mAh बैटरी और 120W फास्ट चार्जिंग होगी।
वहीं, OnePlus 15 में 165Hz डिस्प्ले, 24GB RAM और 7,800mAh बैटरी के साथ 50W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा। दोनों फोन इस साल के अंत तक भारत में आने वाले हैं।
Samsung Galaxy S26 Ultra
Samsung S26 Ultra में 200MP कैमरा, 5,000mAh बैटरी और S Pen सपोर्ट मिलेगा। यह फोन जनवरी 2025 में ग्लोबल मार्केट में लॉन्च होगा और भारत में भी उसी समय उपलब्ध होगा।
अन्य ब्रांड्स
realme GT 8 Pro, vivo X300 Ultra, OPPO Find X9 Ultra और HONOR Magic 8 Series भी Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर के साथ लॉन्च होंगे। इनमें 200MP तक के कैमरे और 8,000mAh तक की बैटरियां देखने को मिल सकती हैं।
अगर आप आने वाले महीनों में नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन लेने का सोच रहे हैं, तो Snapdragon 8 Elite Gen 5 वाले ये डिवाइस आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें:
7,000mAh बैटरी का धमाका: OPPO F31 Series ₹20,700 से शुरू, 5 साल चलेगी बैटरी
₹5000 का डिस्काउंट: OnePlus 13R पर Amazon की तगड़ी सेल, जानें कीमत और ऑफर
₹6000 का फर्क: Xiaomi Pad 7 vs Redmi Pad Pro 5G, कौन देगा ज्यादा वैल्यू
Author
मैं विक्रांत सोलंकी हूँ। मैंने B.Com की पढ़ाई पूरी की है और साथ ही ITI कोर्स भी किया है। मुझे नई चीजें सीखने और अपने स्किल्स को लगातार बेहतर बनाने का शौक है। मैं मेहनती, ईमानदार और समय के पाबंद व्यक्ति हूँ, और हमेशा अपने काम को पूरी जिम्मेदारी के साथ करता हूँ।
View all posts